पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की धमकी, ख्वाजा आसिफ ने कहा- जंग हुई तो भारत अपने विमानों के मलबे में दब जाएगा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिकस्त खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को भारत को धमकी दी. आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने आने वाले समय में कोई दुस्साहस किया, तो पाकिस्तान उसकी पूरी ताकत से जवाब देगा. आसिफ का यह बयान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की हालिया चेतावनी के बाद आया है.
सोशल मीडिया X पर लिखे पोस्ट में आसिफ ने कहा, ‘भारत सरकार घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तनाव बढ़ाने रही है. पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना एक देश है, हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं. इस बार, इंशाअल्लाह, भारत अपने विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा. अल्लाहु अकबर.’
पाकिस्तान के पांच F-16 एयरक्राफ्ट तबाह किए थे
भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और एफ-16 जैसे अमेरिकी फाइटर जेट्स को तबाह किया था.एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयरक्राफ्ट हिट हुए. इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था. इसके अलावा कुछ सर्विलांस विमान भी थे.
एयरचीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे सुनाने दीजिए. उसे भी तो अपने लोगों को कुछ कहना है. 3-4 दिन तक चले इस ऑपरेशन में हमने टारगेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया. 300 किलोमीटर तक हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर तक गए और ऑपरेशन किया.
0-6 से हार की बात कही
आसिफ ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारतीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के बयानों को नाकाम कोशिश बताया. आसिफ ने कहा कि भारत ऐसी बयानबाजी कर अपनी खोई हुई साख को दोबारा पाने की कोशिश कर रहा है. भारत अपनी 0-6 की हार से मिली बदनामी को छिपाने की कोशिश कर रहा है.
हालांकि, उन्होंने 0-6 की हार का क्या मतलब है, यह स्पष्ट नहीं किया. हालांकि भारत कई मौकों पर यह साफ कह चुका है कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने खुद संघर्ष खत्म करने की अपील की थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/COmqIRG
Leave a Reply