कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हनुमान घाट गांव में मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे स्कूल जा रहे सात वर्षीय आलोक कुमार को बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद बच्चे के परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लेकर पहुंचे। डॉक्टर मंजर हुसैन ने बताया कि आलोक का दाहिना पैर टूट गया है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया जा रहा है। स्कूल जाते समय बच्चा को बोलेरो चालक ने मारी टक्कर बच्चा आलोक कुमार अपने गांव के स्कूल जा रहा था, तभी भभुआ की ओर से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में आलोक गंभीर रूप से घायल हुआ। परिजन और ग्रामीणों ने उसे तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भभुआ भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। चालक हिरासत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी परिजन और ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर वन विभाग के चेक पोस्ट पर चालक को पकड़ लिया। चालक ने दावा किया कि बच्चा अचानक गाड़ी के सामने आ गया था और उसने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, इसलिए वह भागा। भगवानपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन को बरामद कर चालक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चे के इलाज के साथ-साथ चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
https://ift.tt/pROfXVy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply