DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

YEDIA धनौरी में बनाएगा बायोडायवर्सिटी पार्क:नोएडा में 112 हेक्टेयर में बनेगा, एयरपोर्ट बड़ी वजह; 20 हजार पक्षियों का घर रहेगा सुरक्षित

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने धनौरी वेटलैंड में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करने का निर्णय लिया है। यह पार्क धनौरी वेटलैंड के लगभग 112 हेक्टेयर क्षेत्र में ही बनाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि वेटलैंड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बेहद करीब है। आसपास के आवासीय सेक्टरों की मौजूदगी के बीच बड़ी संख्या में पक्षियों का जुटना विमान सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। इसलिए वेटलैंड को रामसर टैग के बजाय बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। YEIDA के अनुसार, परियोजना के लिए 25 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण के पास पहले से उपलब्ध है। ग्राम सभा की 12 हेक्टेयर भूमि वापस ली जाएगी और लगभग 30 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जाएगा। मौजूदा 45.6 हेक्टेयर दलदली क्षेत्र को पूरी तरह संरक्षित रखा जाएगा, जहां किसी भी प्रकार के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वेटलैंड को मास्टर प्लान में शामिल कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में कोई अवैध विकास न हो सके। 20 हजार पक्षियों का है घर
अधिकारियों ने बताया कि रामसर टैग के लिए कोई अनिवार्यता नहीं थी। केंद्र सरकार ने जून 2019 में उत्तर प्रदेश से धनौरी का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन राज्य सरकार ने नामांकन आगे नहीं बढ़ाया। धनौरी वेटलैंड कम से कम दो रामसर मानकों को पूरा करती है। यह हर साल 20 हजार से अधिक जल पक्षियों की मेजबानी करती है और सारस क्रेन की बायो जियोग्राफिक आबादी के 1% से अधिक का समर्थन करती है। अब योजना के तहत दलदली क्षेत्र को सुरक्षित रखते हुए बाकी हिस्से को बायोडायवर्सिटी पार्क में बदला जाएगा। सलाहकार कंपनी करेगी डिजाइन
नई योजना के तहत प्राधिकरण इस क्षेत्र को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करेगा। यहां लोगों के घूमने-फिरने के लिए सुविधाएं बनाई जाएंगी, साथ ही मनोरंजन और खान-पान के लिए कियोस्क भी तैयार होंगे, जिससे निर्माण लागत की भरपाई हो सके। प्राधिकरण जल्द ही सलाहकार कंपनी के चयन के लिए आरएफपी जारी करेगा। अधिकारियों का कहना है कि बायोडायवर्सिटी पार्क मॉडल धनौरी की पारिस्थितिक पहचान को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र की शहरी और विमानन जरूरतों के बीच संतुलन स्थापित करेगा।


https://ift.tt/vGkpKLB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *