DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

WPLऑक्शन में 3.2 करोड़ में बिकी दिप्ती, जारी किया VIDEO:कहा-टीम और फैंस के लिए ट्रॉफी जीतूंगी, पिता बोले-वर्ल्ड कप से दीप्ति की वैल्यू बड़ी

वीमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन गुरुवार को हो गया। आगरा की दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा है। WPL 2026 ऑक्शन से पहले दीप्ति को रिलीज कर दिया था। उनका बेस्ट प्राइज 50 लाख था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबकी निगाहें ऑक्शन पर थीं कि इस बार कौन सी टीम दीप्ति को कितने में खरीदेगी। दीप्ति शर्मा मार्की सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी और WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं। ऑक्शन भले ही दिल्ली में चल रहा था, लेकिन आगरा के अवधपुरी में दीप्ति के घर पूरा परिवार टीवी के सामने बैठा हुआ था। नजर दीप्ति पर थी, कि विश्वकप जीतने के बाद उनकी बोली कितने तक पहुंचेगी। ऑक्शन में 3.2 मिलने के बाद घर में सब खुश हैं। परिवार का कहना है कि वर्ल्ड कप के बाद दीप्ति यूपी वॉरियर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी। ट्रॉफी को UP के नाम करेगी। दीप्ति शर्मा वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रही थीं। भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली दीप्ति ने 22 विकेट लिए थे। 215 रन बनाए थे। इसके बाद यूपी सरकार ने दीप्ति शर्मा को 1.5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। दीप्ति एक ऑल-राउंडर हैं जो उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और राइट-आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। पिता और भाई बोले- वर्ल्ड कप के बाद दीप्ति की वैल्यू बड़ी दीप्ति के भाई सुमित ने कहा-वह पहले भी तीन बार यूपी वॉरियर्स के लिए खेल चुकी हैं। जिसमें वह एक बार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भी रही हैं। मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि उन्होंने RTM के थ्रू दीप्ति को लिया है। वह पहले भी UP वॉरियर्स के लिए अच्छा खेलती आई हैं। वह हमेशा से चाहती आई हैं कि जिस फ्रेंचाइजी से खेली हूं उससे ही खेलती रहूं। और इस बार भी वह अप वॉरियर्स के लिए अच्छा खेलेंगी। वर्ल्ड कप में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा था। उम्मीद है कि WPL में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। पिता ने कहा- हमें सुबह कुछ लोगों से तिलने के लिए जाना था। लेकिन WPL ऑक्शन था, इसी वजह से सुबह से घर में ही टीवी के सामने बैठे हुए थे। दीप्ति पिछले साल up वॉरियर्स में 2 करोड़ 60 लाख रुपए में शामिल हुई थी। इस बार उन्हें 3 करोड़ 20 लख रुपए में राइट टू मैच के आधार पर उन्हें शामिल किया है। वर्ल्ड कप के बाद उनकी वैल्यू और बढ़ गई है। जिस तरीके से उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है, इसी तरीके से वह UP वॉरियर्स को वीमेंस प्रीमियम लीग का किताब उत्तर प्रदेश की टीम के नाम करेंगी। WPL में सबसे महंगी बिकने के बाद दीप्ती बोलीं यूपी के लिए जीतना है ऑक्शन के बाद UP वॉरियर्स और फैन के लिए दीप्ति ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा-UP वॉरियर्स के लिए पहले भी तीन बार खेल चुकी हूं। मुझे वापस मौका मिला है। मैं उत्तर प्रदेश से ही बिलोंग करती हूं। UP वॉरियर्स और मेरे जितने भी फैन हैं, मैं उनके लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहती हूं। उन्होंने बाकी प्यलेरके लिए भी कहा- मैंने उनके अगेंस्ट काफी गेम खेले हैं, लेकिन इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलेंगे। इससे अच्छा अनुभव मिलेगा। स्मृति मंधाना सबसे महंगी WPL प्लेयर ऑक्शन के दौरान लग रहा था कि दीप्ति शर्मा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के सबसे महंगे WPL प्लेयर होने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। ​​​​​​WPL 2023 ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर जमकर बोली लगी थी। उन्हें 2023 के WPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ में खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स ने उन्हें सबसे महंगी खिलाड़ी बना दिया था। मंधाना ने RCB को एक टाइटल भी जिताया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर हैं, उन्हें 2023 के ऑक्शन में ही 3.2 करोड़ में गुजरात जाएंट्स ने खरीदा था। क्या है RTM? पहली बार WPL टीमों को RTM (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है। इसके जरिए कोई भी टीम अपनी ही पुरानी खिलाड़ी को, जिसे रिलीज किया गया था उस खिलाड़ी को RTM के जरिए नीलामी में दोबारा खरीद सकती हैं, जो 2025 में उनकी टीम का हिस्सा थी। दीप्ति जिद करके जाती थी स्टेडियम दीप्ति के बड़े भाई सुमित शर्मा क्रिकेट खेला करते थे और हर दिन स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उन्हें देखकर दीप्ति का भी क्रिकेट में इंटरेस्ट डेवलप हुआ। शुरुआत में घर पर ही भाई से ट्रेनिंग लेने लगीं। उसके बाद जब भाई स्टेडियम जाता तो जिद करके वो भी स्टेडियम जाने लगी। हालांकि स्टेडियम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वो किनारे बैठकर घंटों नेट-प्रैक्टिस देखती रहतीं। जब बॉल सीधे स्टंप पर जा लगी एक दिन दीप्ति अपने भाई के साथ आगरा की एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी गई। वहां वो किनारे पर बैठी बाकी खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस करते हुए देख रही थी। इसी बीच किसी ने शॉट लगाया और बॉल दीप्ति के पास जा गिरी। दीप्ति ने बॉल फेंकी तो 50 मीटर दूर सीधे स्टंप पर जा लगी और गिल्ली उड़ा दी। दूर खड़ी सिलेक्टर हेमलता काला यह पूरा दृश्य देख रहीं थीं। काला समझ गईं कि लड़की को इंडियन टीम के लिए खेलना चाहिए और उन्होंने दीप्ति का नाम रिकमेंड किया। हेमलता काला भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। ———————–
यह खबर भी पढ़िए… यूपी ने आगरा की दीप्ति को 3.2 करोड़ में खरीदा: WPL इतिहास में पहली बार RTM का इस्तेमाल; भाई बोले- वर्ल्ड कप के बाद कीमत बढ़ गई वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में चल रहा है। आगरा की दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की प्राइस बेस 50 लाख थी। दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती ऑफर भी दे दिया। बोली 3.2 करोड़ तक पहुंची। तब लगा कि दीप्ति शर्मा अब द‍िल्ली कैप‍िटल्स का हिस्सा बनेंगी, लेकिन तभी यूपी वार‍ियर्स ने RTM कार्ड (राइट टू मैच) का इस्तेमाल कर उन्हें वापस अपनी टीम में ले लिया। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/pDFxWir

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *