विशेष निर्वाचन संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) में सबसे बड़ा रोड़ा VIP और रिटायर्ड अफसर बन रहे हैं। फॉर्म जमा कराने में टाल-मटोल, BLO को बार-बार घर के चक्कर… कठिनाई का सीधा असर बूथों के काम पर पड़ रहा है। यही नहीं लोग ये पूछ रहे क्या हमारा नाम वोटर लिस्ट में यहां नाम रहेगा तो गांव के पते से हट जाएगा। कहीं ऐसा न हो गांव में हिस्सा मिलने में दिक्कत आ जाए। ऐसे सवालों से BLO से परेशान हैं। ऐसी परेशानियां राजधानी लखनऊ में बने 7 कंट्रोल रूम में भी बताई जा रही हैं। यहां से पूरे SIR अभियान को 65 सेक्टरों में बांटकर लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। केवल 34 विधानसभा क्षेत्रों में पूरा हो पाया टारगेट मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य में SIR का काम तेज़ी से आगे बढ़ा है, लेकिन चिह्नित अनुपस्थित, गिफ्टेड और मृत मतदाताओं की दोबारा गहन जांच और VIP घरों में फॉर्म न जमा करने से BLO का समय बर्बाद हो रहा है। अब तक 15.43 करोड़ में से 14.52 करोड़ फॉर्म (94.04%) डिजिटाइज किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक प्रदेश में 34 विधानसभा क्षेत्रों में तथा 91,441 बूथों पर शत प्रतिशत कार्य बीएलओ द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। BLO की जमीनी दिक्कतें: 6 रिपोर्ट 1- “साहब सो रहे हैं, अभी नहीं मिलेंगे…” एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के बंगले पर BLO सुबह 7 बजे पहुंचा। गार्ड बोला साहब आराम कर रहे हैं, फॉर्म बाद में। दोपहर में गया, जवाब बैठक में हैं। शाम को कल आना। तीन दिन में 5 चक्कर, फॉर्म अभी तक जमा नहीं। 2- VIP कॉलोनी में ‘गेट पास’ नहीं, BLO को रोका एक प्राइवेट कॉलोनी में रिटायर्ड सचिव स्तर के अफसर रहते हैं। सिक्योरिटी बोली लिस्ट में आपका नाम नहीं, अंदर नहीं जा सकते। BLO ने आईडी दिखाई, आदेश दिखाया, फिर भी आधे घंटे बाहर फॉर्म जमा नहीं। 3- हमारा नाम क्यों हटेगा? पहले साहब को फोन लगाओ मतदाता सूची में ‘शिफ्टेड’ कैटेगरी दिखने पर BLO फॉर्म जमा कराने पहुंचा तो अफसर ने कहा पहले उच्च अधिकारियों से लिखित आश्वासन लाओ कि नाम नहीं हटेगा, तब फॉर्म दूंगा। BLO को मामला सेक्टर मजिस्ट्रेट तक रिपोर्ट करना पड़ा। 4- बंगले का गेट बंद, आवाज आई साहब बाहर हैं हजरतगंज क्षेत्र में एक वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस के घर BLO पहुंचा। नौकर बोला घर पर नहीं हैं। BLO ने देखा कार अंदर, लाइट भी जल रही थी। तीन दिन बाद जाकर फॉर्म मिला। 5- मेरे बेटे से बात करो, वही देखता है अलीगंज में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने कहा मेरा वोटर संबंध बेटा देखता है, उससे बात कर लो। बेटा USA में कॉल नहीं लगा।फॉर्म अटका, डेडलाइन नज़दीक। 6- गवर्नमेंट क्वार्टर खाली, पर नाम नहीं हट रहा BLO ने रिपोर्ट दी कि क्वार्टर महीनों से खाली है, कोई नहीं रहता। लेकिन विभागीय स्टाफ कह रहा साहब का ट्रांसफर हुआ है, पर नाम हटाने की अनुमति बाद में देंगे। क्वार्टर खाली, फॉर्म अधर में। कंट्रोल रूम LIVE: कैसे हो रही मॉनिटरिंग? मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि बीएलए अपने बूथों पर BLO की मदद करें। इससे पात्र मतदाताओं का नाम सही तरीके से दर्ज हो सकेगा।
https://ift.tt/DbApYKQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply