DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

UP बनी चैंपियन, NE रेलवे को मिली करारी शिकस्त:गोरखपुर में कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर, CM भी हुए शामिल, बोले- खेलोगे तो खिलोगे

गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक मुकाबले के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान यूपी और एनई रेलवे के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला। दोनों टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि अंत तक एकतरफे मुकाबले से यूपी की टीम ने एनई रेलवे को 32-17 के स्कोर से करारी शिकस्त दे दी और ट्रॉफी अपने नाम किया। उधर एनई रेलवे ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई। उन्होंने फर्स्ट हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन दिया। यह तय कर पाना मुश्किल था कि मैच किसकी तरफ है। धीरे- धीरे यूपी की टीम उनपर भारी पड़ती गई। और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ग्राउंड इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को काफी उत्साहित किया। हर बेहतरीन स्पॉट पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ग्राउंड गूंज उठ रहा था। जिससे खिलाड़ियों का भी जबरदस्त उत्साहवर्धन हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की। उन्होंने अपने हाथों से खिलाड़ियों को मेडल पहनाया और ट्रॉफी के साथ चेक देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सीएम ने कहा- खेल व खेल संस्कृति हमें टीम वर्क के रूप में काम करने की प्रेरणा देता है। वह प्रत्येक खेल हमें उन भावनाओं के साथ जोड़ता है। भारत में प्राचीन काल से ही खेल प्रतियोगिताओं के प्रति व्यापक जागरूकता रही है। उन्होंने वहां मौजूद सभी युवाओं को खेल के के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेलोगे तो खिलोगे अपने लिए भी और समाज के लिए भी। इसलिए खेल में आगे बढ़ो। हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कालेज, जिला मुख्यालय पर एक स्टेडियम उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुए कहा- आज सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में पहले से तीन स्पोर्ट्स कालेज हैं। हमारी सरकार ने तय किया है कि हर मंडल में एक स्पोर्ट्स कालेज व जिला मुख्यालय पर एक स्टेडियम होना चाहिए। ब्लाक लेबल पर मिनी स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए। युद्धस्तर पर सरकार इस कार्य में जुटी है। गांव-गांव खेल का मैदान हो या ओपेन जिम हो, इसे ग्राम पंचायतों की निधि की प्राथमिकता का हिस्सा है। इसी के चलते प्रदेश में खेलकूद की गतिविधियां बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं। मेरठ में बन रहे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की चर्चा की
इस दौरान सीएम योगी ने कहा- प्रदेश स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम भी प्रारंभ कर चुका है। मेरठ में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रहे हैं। पहला सत्र शुरू हो चुका है। 2030 का कॉमन वेल्थ गेम भी भारत में आयोजित होने जा रहा है। पिछले लगातार 7 वर्ष से इस प्रतियोगिता का आयोजन यहां पर होता है। बड़ी संख्या में टीमें यहां भाग ले रही हैं। इस बार 12 टीमों के 168 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजेता और उपविजेता को दी बधाई सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा- फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम विजयी रही। पूर्वोत्तर रेलवे की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को बधाई देते हैं। उन्होंने बताया- कोई खिलाड़ी जब किसी प्रतियोगिता में जाएगा तो उसे छुट्‌टी पर नहीं माना जाएगा। सरकारी नौकरी में आने के बाद अभ्यास का पूरा अवसर मिलना चाहिए। हम 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों पर समायोजित कर चुके हैं।ओलंपिक में, कामनवेल्थ, एशियार्ड हो, खिलाड़ियों के प्रतिभाग व मेडल पर अलग-अलग धनराशि दी जाती है। आपने क्रिकेट लीग के बारे में सुना होगा। अब तो कबड्‌डी लीग हो रहा है। अत्यंत लोकप्रिय है। कबड्‌डी अपने आप में ऐसा खेल है कि हर खिलाड़ी का प्वाइंट नए भारत की ऊर्जा का प्रतीक होता है। हर खेल हमारे युवाओं की स्फूर्ति, उसके अटेंशन व त्वरित निर्णय लेने की क्षमता व आत्मविश्वास को बढ़ाती है। विजेता को 2, उपविजेता को मिला 1 लाख का चेक
इस कबड्डी प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 2 लाख, उपविजेता को 1 लाख और सेमि फाइनल तक पहुंचने वाली दो टीमों को 50- 50 हजार का चेक दिया गया।


https://ift.tt/kDJrqbv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *