गोरखपुर में टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सर्किल क्रिकेट लीग सीजन 2 के दूसरे दिन भी रोमांचक रहा। पहले मुकाबले में अयोध्या किंग्स और गोरखपुर थलाइवाज आमने-सामने आए। अयोध्या किंग्स ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर थलाइवाज को 8 विकेट से हराया। मैच के हर मोड़ पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नोएडा रेड डेविल्स ने दिल्ली डायनामोज को मात दी दूसरे मुकाबले में नोएडा रेड डेविल्स और दिल्ली डायनामोज की भिड़ंत हुई। नोएडा टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए दिल्ली डायनामोज को 7 विकेट से हराया। इस जीत से नोएडा रेड डेविल्स लीग तालिका में मजबूत स्थिति में पहुँच गई और दर्शकों का उत्साह चरम पर था। काशी गंगेज़ ने गाजियाबाद वॉरियर्स को हराया तीसरे मुकाबले में काशी गंगेज़ और गाजियाबाद वॉरियर्स आमने-सामने थे। काशी गंगेज़ ने पूरे मैच में विपक्षी टीम पर पकड़ बनाए रखी और अंततः 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत ने काशी गंगेज़ को लीग में शीर्ष टीमों में शामिल कर दिया। टाइगर 11 अयोध्या गुजरात ने दिल्ली डायनामोज को हराया पांचवे मुकाबले में टाइगर 11 अयोध्या गुजरात और दिल्ली डायनामोज की भिड़ंत हुई। टाइगर 11 ने शानदार रणनीति और बेहतरीन प्रदर्शन से दिल्ली डायनामोज को 23 रन से हराया। इस जीत ने टीम की दावेदारी को और मजबूत किया और दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिला। देशभर के खिलाड़ियों ने लीग में भाग लिया लीग 26 नवंबर से शुरू हुई थी और 2 दिसंबर को इसका समापन होगा। इसमें पूरे भारत से लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल 12 टीमों को दो पुल में बांटा गया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य टेनिस बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर देना है। रवि किशन शुक्ला बने लीग के ब्रांड एंबेसडर लीग के ब्रांड एंबेसडर गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्लाजी हैं। उनके जुड़ने से प्रतियोगिता को और प्रतिष्ठा मिली। सांसद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और लीग के महत्व पर जोर दिया।
https://ift.tt/IcSj6bm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply