श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 250 ग्रामीण युवाओं के लिए प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग का शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 25 ग्रामीणों को प्लंबिंग प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र और टूल किट भी प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज गब्बापुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। सहायक उपनिरीक्षक विजय राम ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिससे उपस्थित मुख्य अतिथियों, वरिष्ठ अधिकारियों और ग्रामीण नागरिकों में देशभक्ति का संचार हुआ। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि एसएसबी द्वारा संचालित यह ट्रेनिंग ग्रामीण युवाओं को विभिन्न सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी कराई जाएगी, ताकि वे भर्ती के योग्य बन सकें। मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने एसएसबी के नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने 250 बेरोजगार ग्रामीण युवा-युवतियों को प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अगले चरण में, नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्लंबिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25 ग्रामीणों को प्रमाण पत्र और प्लंबिंग टूल किट प्रदान किए गए। ये प्रमाण पत्र और टूल किट मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा और कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण द्वारा वितरित किए गए। कमांडेंट वरुण ने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा संचालित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
https://ift.tt/v7slTdD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply