प्रयागराज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 262 इलाहाबाद उत्तर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसएआर) के दौरान लापरवाही के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को कर्नलगंज थाने में दो और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस तरह अब तक निर्वाचन कार्य में शिथिलता को लेकर तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सुपरवाइजर लगातार अनुपस्थित, बीएलओ का काम प्रभावित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई पहली तहरीर के अनुसार राजीव मिश्रा, सहायक अध्यापक (इश्वर शरण इंटर कॉलेज, चांदपुर सलोरी), विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 222 से 229 तक सुपरवाइजर के रूप में तैनात हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान वह लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। उनकी अनुपस्थिति के कारण बीएलओ गणना प्रपत्र एकत्र नहीं कर पाए और न ही ऐप पर फीडिंग हो सकी। इसे जानबूझकर की गई लापरवाही बताया गया है। बीएलओ सूर्य प्रकाश मिश्रा पर भी लापरवाही का आरोप दूसरी तहरीर में सूर्य प्रकाश मिश्रा, सींचपाल (सिंचाई खंड-1 प्रयागराज), के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह विधानसभा की भाग संख्या 146 में बीएलओ के रूप में तैनात हैं। आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र नहीं किए और न ही बीएलओ ऐप पर डाटा फीड किया। अधिकारियों ने इसे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया है। इसी क्षेत्र में पहले भी दर्ज हो चुका है एक मामला इससे पूर्व शारदा सहायक खंड 39 क के सींचपाल मो. फारूक के खिलाफ भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वह बीएलओ के रूप में तैनात हैं, लेकिन उन्होंने गणना प्रपत्र न लेकर और बीएलओ ऐप पर फीडिंग न करके लापरवाही बरती थी। निर्वाचन विभाग सख्त, लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस अधिकारियों का कहना है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अत्यंत संवेदनशील और समयबद्ध प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार हो रही कार्रवाइयों को आयोग की सख्ती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
https://ift.tt/JjnmK6p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply