DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

SIR में तेजी लाने को लेकर संगठनों के साथ बैठक:DM रविंद्र मांदड़ बोले- किसी भी वोटर का नाम छूटना नहीं चाहिए, सभी का सहयोग जरूरी

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में आज DM रविंद्र मांदड़ ने बैठक की। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्य में तेजी लाने व 100 प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से रेलवे कर्मचारी, व्यापारी संघ, निर्माण एजेंसी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, औद्योगिक संगठन, व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मीडिया एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन के अध्यक्षों/सचिवों के साथ बैठक की। SIR के काम में तेजी लाएं जिला निर्वाचन अधिकारी/ DM रविन्द्र मांदड़ द्वारा अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत BLO द्वारा घर-घर भ्रमण कर निर्वाचकों को गणना प्रपत्र एसआईआर फार्म वितरित किये गये हैं। यह फार्म में पूर्ण विवरण भरकर सम्बन्धित बीएलओ को प्राप्त कराना है तथा पावती लेना ना भूलें। वर्तमान में निर्वाचकों से प्राप्त फार्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
यदि किसी निर्वाचक को गणना प्रपत्र (एसआईआर फार्म) प्राप्त नहीं हुआ है तो वह अपने बीएलओ से सम्पर्क कर प्राप्त कर लें और भरकर उसे वापस प्राप्त करा दें, जिससे वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट रोल में नाम शामिल हो सके। यदि किसी वोटर द्वारा गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराया जायेगा तो उस वोटर यानी निर्वाचक का नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल में आने से वंचित रह जायेगा। इस महत्वपूर्ण दायित्व में सभी के सहयोग की अपेक्षा है। वोटर को गणना प्रपत्र प्राप्त ना होने का कारण वोटर को गणना प्रपत्र प्राप्त ना होने पर क्या करें जिस निर्वाचक यानी वोटर को गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है वह यदि तहसील लोनी में निवासरत है तो वह तहसील लोनी में बने वीआरसी सेन्टर से गणना प्रपत्र प्राप्त कर सकता है। तहसील मोदीनगर वाले मोदीनगर तहसील में बने वीआरसी सेन्टर से गणना प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। यदि वह जनपद गाजियाबाद के सदर तहसील, साहिबाबाद, मुरादनगर या धौलाना क्षेत्र में निवास करते हैं तो वह अपना गणना प्रपत्र तहसील सदर में बने वीआरसी सेन्टर से प्राप्त कर सकते है। विशेष जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाइट https://ift.tt/L83RIZp पर जाएं, उसके उपरांत… डीएम की सभी से अपील डीएम रविंद्र मांदड़ ने कहा कि हम सभी एक ही लक्ष्य है और होना चाहिए कि किसी भी मतदाता/निर्वाचक का नाम मतदाता सूची से ना हटने पाएं, इसलिए जिन लोगों को जानकारी ना हो उन्हें जागरूक लोग जानकारी दें, गणना प्रपत्र को भरने में उनकी मदद करें और उन्हें शीघ्र ही भरे हुए गणना प्रपत्र को जमा कराने के लिए कहें। क्योंकि सभी कार्य समय से हो जाएंगें तो निर्वाचकों से प्राप्त फार्मों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी समय से पूरा हो जायेगा। अत​: मेरी आप सभी से अपील है कि मतदाताओं निर्वाचकों को SIR विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जागरूक करते हुए उनके गणना प्रपत्र भरवाने व जमा करवाने में सहायता करें। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को सभी चीजें मालूम हों, हर किसी को जागरूकता, जानकारी और सहायता की आवश्यकता होती है। इसलिए इस कार्य में पीछे ना हटें, अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।


https://ift.tt/zoadUP8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *