समाजवादी पार्टी ने SIR फॉर्म भरने में हो रही त्रुटियों और प्रक्रिया की कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन की मांग की। सपाइयों ने आरोप लगाया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, या जिनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम सूची में है, उन्होंने SIR प्रपत्र पूरी तरह भरकर बीएलओ को जमा किया है। इसके बावजूद बीएलओ द्वारा उन्हें फर्स्ट और सेकंड ऑप्शन में शामिल करने के बजाय थर्ड ऑप्शन में डाल दिया गया है, जो मताधिकार से वंचित करने की साजिश प्रतीत होती है। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि SIR फॉर्म वितरण और संग्रह की प्रक्रिया पूरी तरह अव्यवस्थित है। कई क्षेत्रों में अभी तक 50% लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंच पाया है और कई जगह भरे फॉर्म वापस नहीं लिए जा रहे। उन्होंने मांग की कि फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि कम से कम तीन महीने बढ़ाई जाए, ताकि हर नागरिक को अपने अधिकार सुरक्षित करने का अवसर मिल सके। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि यदि त्रुटियां तत्काल दूर नहीं की गईं तो सपा सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। ज्ञापन के दौरान रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/sa9Bbf1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply