दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भाजपा महानगर के पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों व पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की। एनेक्सी भवन सभागार में हुई बैठक में लगभग एक घंटे तक उनकी क्लास ली। सीएम ने कहा कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र एवं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत सभी का फार्म भरवाया जाए। पार्षद 5 से 10 दिसंबर तक बूथ स्तर पर कैंप लगाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्थिति अच्छी नहीं है। वहां अधिक से अधिक फार्म भरवाइए। बैठक में उन्होंने SIR की महत्ता से भी पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। सीएम ने कहा कि हर बूथ पर 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराएं। घर-घर जाकर संपर्क करें। इस बात पर ध्यान दें कि कैसे बोगस वोटर काटे जाएं। जो मतदाता सही हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जरूर रहे। हर बूथ पर नियुक्त हो वरिष्ठ पदाधिकारी सीएम ने कहा कि हर बूथ पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए। एक-एक मतदाता के फार्म को लेकर वे नजर रखें। जिनका फार्म नहीं भरा गया है। उनका फार्म जल्द से जल्द भरवाएं। सीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई छूटना नहीं चाहिए। शहर छोड़ गांवों में वोटर बन रहे लोग शहर में रहने वाली आबादी का बड़ा हिस्सा किसी न किसी गांव से संबंध रखता है। ऐसे में लोग अपने मूल पते यानी गांव पर ही वोटर बनना पसंद कर रहे हैं। गांव के प्रधान भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फोन पर ही डिटेल लेकर लोगों का फार्म भरवा रहे हैं। इसका नतीजा यह हो रहा है कि शहर में फार्म भरने वालों की संख्या काफी कम है। सीएम ने पार्षदों को इस बात का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि शहर में सभी मतदाताओं का फार्म जरूर भरवाया जाए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से इसमें लगना होगा। हर बूथ पर नजर रखनी होगी। किसी भी दशा में मतदाता सूची में कोई बोगस नाम न रहने पाए। इसपर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि SIR को लेकर गंभीर रहने की जरूरत है। बैठक में .महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, भाजपा के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, पार्षद शिवेंद्र मिश्र, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे। बच्चों के प्रति दिखा प्रेम, मिलने पहुंचे सीएम गोला से सीएम हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस पहुंचे। उस समय बगल के अंबेडकर पार्क में बच्चे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे थे। हेलीकाप्टर की गड़गड़ाहट सुनकर वे गेट के पास आकर देखने लगे। जैसे ही हेलीकाप्टर लैंड हुआ और सीएम नीचे उतरे तो बच्चों ने उनका अभिवादन किया। बच्चों का शोर सुनकर सीएम खुद को रोक नहीं पाए और पहले पार्क के पिछले गेट की ओर गए। गेट के दूसरी ओर खड़े बच्चों से दुलारा। उनसे बात की। सीएम ने पूछा कि क्या कर रहे हो तो बच्चों ने कहा कि ताइक्वांडो की प्रैक्टिस। सीएम ने उन्हें चाकलेट भी दिया।
बैठक में शामिल नहीं हुए एक भाजपा पार्षद इस बैठक में बेतियहाता से भाजपा के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू शामिल नहीं हुए। बैठक में न पहुंचने को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि महानगर अध्यक्ष के निधन के बाद किसी भी कार्यक्रम की सूचना पार्षदों को समय से नहीं दी जाती है। सभी पार्षदों तक सूचना भी नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि संगठन से नाराजगी के चलते ही वे बैठक में नहीं गए। अपने स्तर पर SIR के कार्य में लगे हैं। संगठन से कोई संपर्क नहीं किया जा रहा।
https://ift.tt/VlazQZ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply