गोंडा जिले में मतदाता परीक्षण कार्य (SIR) में लापरवाही बरतने पर चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने दो शिक्षामित्रों और दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सैयद कमरुल हक, अवर अभियंता लघु सिंचाई झंझरी, ने उपायुक्त स्वतः रोजगार गोंडा जेएन राय को पत्र लिखकर अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में बूथ संख्या 190 और 191 पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री महाश्वेता और रीता श्रीवास्तव द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी झंझरी को निर्देश दिए गए हैं। अरुण कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी झंझरी ने भी उपायुक्त स्वतः रोजगार गोंडा जेएन राय को सूचित किया। उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 213 पर BLO प्रियंका तिवारी (शिक्षामित्र) और बूथ संख्या 221 पर BLO सुनीता देवी (शिक्षामित्र) द्वारा भी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इन दोनों शिक्षामित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल को दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग सीधे तौर पर इस कार्य की निगरानी कर रहा है, और यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदारी तय कर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। हमने पहले ही लोगों को सख्त चेतावनी दी है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इस तरीके से कर रहे हैं तो उनके खिलाफ आप कार्रवाई ही की जानी है। चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के अलग-अलग दो अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
https://ift.tt/BSrkJbt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply