सीतापुर के सिधौली की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राखी वर्मा के रवैये से नाराज होकर सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राकेश राठौर ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। सांसद ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सीयूजी नंबर पर संपर्क किए जाने के बावजूद एसडीएम ने न तो उनका फोन रिसीव किया और न ही भेजे गए संदेशों का कोई जवाब दिया। सांसद के अनुसार, यह आचरण न केवल जनप्रतिनिधि का अपमान है बल्कि प्रशासनिक मर्यादा के भी विपरीत है। सांसद राकेश राठौर ने अपने पत्र में लिखा है कि 18 नवंबर 2025 को उन्होंने सिधौली तहसील क्षेत्र से संबंधित एक गंभीर जनसमस्या को लेकर एसडीएम राखी वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया था। सांसद ने बताया कि उन्होंने पहले फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा, जिसमें तत्काल संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया था। बावजूद इसके, कई दिन बीत जाने के बाद भी एसडीएम की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई। सांसद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि भारत सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं और जनहित मामलों को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते हैं। ऐसे में किसी अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि की बात न सुनना या अनदेखा करना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की उदासीनता न केवल जनता की समस्याओं के समाधान में बाधा बनती है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति असम्मान को भी दर्शाती है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि या नागरिक की उपेक्षा न हो। सांसद ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकरण में उचित कार्रवाई के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर संवाद कायम हो सकेगा। इस पूरे प्रकरण के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
https://ift.tt/RlxCg9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply