लारी के रैन बसेरे में 24 घंटे तड़प रहा मरीज के प्रकरण को लेकर KGMU प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार सुबह रैन बसेरे का अधिकारियों ने जायजा लिया। हालांकि मरीज घर वापस लौट गया। मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। सीतापुर निवासी रवीन्द्र कुमार को 26 नवम्बर को कार्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी में लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद मरीज की इमरजेंसी से छुट्टी कर दी गई थी। मरीज को OPD में दिखाने की सलाह दी गई थी। परिवारीजनों का आरोप था कि टोकन न मिलने से मरीज को ओपीडी में नहीं दिखा पाए। इस दौरान मरीज रैन बसेरे में लेटा रहा। बाद में परिवारीजन मरीज को लेकर घर चले गए। इमरजेंसी में मरीजों को मिलेगा इलाज प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी में आने वाले सभी मरीजों का इलाज मुहैया कराया जा रहा है। लक्षण के आधार पर जरूरी जांचें कराई जाती हैं। रवीन्द्र को तत्काल भर्ती कर समुचित इलाज दिया गया था। मरीजों को उनकी हालत के अनुसार OPD में फॉलोअप के लिए भेजा गया था। इस नंबर पर करें सम्पर्क KGMU प्रशासन ने लारी में मरीजों को दिक्कतों से बचाने के लिए हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी मरीज को भर्ती प्रक्रिया या ओपीडी में दिखाने में असुविधा होती है तो वे कार्डियोलॉजी विभाग के पीआरओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर 9415099528 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/FTLxhqD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply