‘साल 1975 की बात है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (अब किंग जार्ज यूनिवर्सिटी) के कल्चरल इवेंट्स में ‘उल्टी गंगा’ नाम का एक स्टेज शो हुआ। इसमें पति का रोल MBBS स्टूडेंट यशि भारद्वाज ने निभाया। पत्नी के किरदार में इसी बैच के निशीथ जेटली रहे। ड्रामा हिट रहा और दोनों की जोड़ी भी खासी लोकप्रिय हुई। इसी शो से एक नए रिश्ते की बुनियाद पड़ी। यशि भारद्वाज निशीथ जेटली शादी के बंधन में बंध गए। उनके दंपती जीवन का अब 50 साल का सफर पूरा कर चुका है।’ KGMU के 1975 बैच के MBBS स्टूडेंट के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर यह कहानी प्रेम कहानी एक बार फिर चर्चा में आई। डॉ. निशीथ जेटली पत्नी डॉ. यशि भारद्वाज के साथ इसमें शामिल हुए। वह 50 साल जब कैंपस लौटे तो भावुक दिखे। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने सुनहरी यादों को शेयर किया। डॉ. निशीथ कहा- हम खुद को हमेशा से लखनऊ की देन मानते हैं। भास्कर रिपोर्टर ने गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में आए अन्य डॉक्टरों से भी बात की। सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… ‘लखनऊ से बहुत कुछ मिला’ डॉ. निशीथ ने कहा- MBBS की पढ़ाई करके न केवल प्रोफेशनल करियर बना, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ यही से अचीव किया। सिर्फ वास्तविक और सांस्कृतिक रूप ही नहीं, हर तरह की मजबूती इसी से मिली। ‘अभी दिल्ली में सेटल, दोनों बेटे विदेश में’ डॉ. निशीथ कहते हैं कि करीब 30 साल खाड़ी देश में रहने के बाद अपने वतन लौटना काफी अच्छा लग रहा है। समय इतनी जल्दी निकला कि समझ ही नहीं आया कि 30 साल अपने देश से दूर रहकर गुजार दिए। दो बेटे हैं। दोनों फिलहाल विदेश में हैं। कई दशक के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को KGMU कैंपस पहुंचे, तो यादें ताजा हो गईं। ‘बेजोड़ संस्थान है KGMU’ डॉ. यशी भारद्वाज कहती हैं कि 1975 में PMT क्वालीफाई करके यहां एडमिशन लिया। ये संस्थान तब भी बेजोड़ था और आज भी इसका कोई सानी नहीं है। KGMC से MBBS करने के बाद PGI चंडीगढ़ से मेडिकल PG किया। उसके बाद कुछ दिन एम्स दिल्ली और लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में रही। इसके बाद खाड़ी देश का रुख किया। किंग खालिद यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड रही। अब पढ़िए 1975 बैच के अन्य स्टूडेंट की कहानी… सीनियर देते थे रेस्टोरेंट का बिल 1975 बैच के डॉ. जीके थपलियाल सेना में मेजर जनरल रहे हैं। करीब साढ़े 3 दशक सेना में सेवा देने वाले मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल कहते हैं कि इमरजेंसी के दौर में हमने दाखिला लिया था। उन दिनों कैंपस में रैंगिंग बहुत होती थी। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय का भी छात्र था। यहां एडमिशन लेने के दौरान रैंगिंग से बचने के लिए कई बार LU हॉस्टल चला जाता था। उस समय सीनियर कई तरह से प्रणाम कराकर रैंगिंग करते थे, लेकिन उसमें भी अपनापन होता था। हमेशा अपने जूनियर का सपोर्ट करते थे। मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने बताया कि सेना में सेवा के दौरान UN पीस कीपिंग मिशन के तहत कंबोडिया में भी काम करने का मौका मिला। ऊपर वाले की ऐसे मेहरबानी रही कि जहां भी गए, वहां KGMU का परचम लहराया। अब सुभारती ग्रुप का डायरेक्टर जनरल हूं। आज यहां वापस आकर फिर से अपनापन और पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। KGMU से मिली जनता की सेवा की सीख दिल्ली से विधायक और 1975 बैच डॉ. अनिल गोयल कहते हैं कि डॉक्टरी का पेशा और राजनीति काफी हद तक एक-दूसरे से मिलते हैं। डॉक्टर प्रोफेशन का एक्सटेंडेड फॉर्म भी राजनीति है। एक डॉक्टर अपने मरीज की सेवा करता है। राजनीति के जरिए समाज की सेवा की जाती है। यहां पढ़ाई के दौरान भी RSS के नेशनल मेडिकोज से जुड़ गया था, तभी से RSS की शाखा में जाने लगा था। सालों की सेवा के बाद फिर सक्रिय राजनीति में आने का मौका मिला। साल 2020 में बीजेपी से टिकट मिला पर चुनाव हार गया। एक बार फिर 2025 में पार्टी ने टिकट दिया। इस बार जीत दर्ज की। कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं। KGMU ने तय किया है लंबा सफर SGPGI के पूर्व निदेशक और मेदांता लखनऊ के वर्तमान डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि KGMU ने लंबा सफर तय किया है। पहले भी देश दुनिया में इसका गौरव था और आज भी वह कायम है। पुराने शिक्षकों और अपने सहपाठियों से मिलकर ऐसा लगा जैसे फिर वही दौर वापस आ गया। ब्राउन हॉल की कुर्सियों को देख कर बहुत सारी यादें ताजा हो गईं। ———————— ये खबर भी पढ़िए… KGMU में एनुअल स्पोर्ट्स मीट : मेडिकोज ने पढ़ाई छोड़ फील्ड में दिखाया दमखम, IAS सुहास एलवाई ने चीयर किया यूपी के सबसे मेडिकल संस्थान, KGMU में सोमवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आगाज हुआ। इस दौरान कैंपस के एसपी ग्राउंड में बड़ी संख्या में मेडिकल, पैरामेडिकल स्टूडेंट्स सहित फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ आईएएस और पैरालंपिक खिलाड़ी सुहास एलवाई ने किया। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/1mgxpfL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply