दस रूपये का बिस्किट कितने का है से चर्चाओं में आए मेरठ के शादाब जकाती लगातार अपनी वीडियो के कंटेंट के कारण लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। भाजपा नेता द्वारा कराए गए मुकदमे में जमानत मिलने के बाद अब डॉक्टर्स ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टर्स को लेकर बनाया था वीडियो डॉक्टर्स के निशाने पर शादाब जकाती के आने का कारण उनके द्वारा बनाया गया एक वीडियो है जिसमें वह डॉ का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में वह कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं जो मरीज और डॉक्टर के रिश्ते को बदनाम करता है। इस कारण उनका विरोध किया जा रहा है। IMA अध्यक्ष ने की शिकायत मेरठ IMA की अध्यक्ष डॉ मनीषा त्यागी ने शादाब जकाती की शिकायत DM डॉ वीके सिंह से करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उनके द्वारा साइबर सेल में भी शिकायत की बात कही गई है उनका कहना है कि मरीज डॉक्टर को भगवान का दर्जा देता है और जकाती का इस प्रकार का वीडियो इस रिश्ते दर्जे को धूमिल करने का काम कर रहा है। फेम पाने के और भी तरीके- डॉ मनीषा डॉ मनीषा ने कहा कि फेमस होने और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत से अच्छे काम भी हैं। कंटेंट की बात करें तो जरूरत मंद या जनता के उपयोग से जुड़ा कुछ कंटेंट उनको देकर भी फेमस हुआ जा सकता है। बच्चों , डॉक्टर और विशेष रूप से महिलाओं को लेकर टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाना सिर्फ उनकी घटिया मानसिकता को दिखाने का काम कर रहा है। समाज और जिले का नाम कर रहा गंदा – शैंकी वर्मा व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने कहा कि शादाब जकाती जिस प्रकार का कंटेंट इस्तेमाल कर रहा है वह समाज में मेरठ और यहां के लोगों का नाम गंदा करने का काम कर रहा है। इस प्रकार से अपनी वीडियो में अश्लीलता और गलत संदेश देने वाली भाषा का इस्तेमाल फेमस होने के लिए करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
https://ift.tt/0jyzA97
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply