IIM लखनऊ के 2 रिसर्च स्कॉलर को 24 लाख की स्कॉलरशिप मिली है। इसके अलावा रिसर्च पेपर पब्लिश करने में उन्हें 1 लाख का अलग से अवॉर्ड दिया जाएगा। साथ ही इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए 3 लाख का ग्रांट अलग से मिलेगा। इस फैलोशिप को PGP प्रोग्राम के साल 1999 बैच के एलुमिनाई ने किया है। पीएचडी प्रोग्राम के हेड प्रो.पुष्पेंद्र ने बताया कि IIM लखनऊ के PGP प्रोग्राम के साल 1999 बैच के स्टूडेंट्स ने ये फेलोशिप रिसर्च स्टूडेंट्स को देने का ऐलान किया है। इसका मकसद रिसर्च स्कॉलर्स को इंडस्ट्री से जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। टफ सेलेक्शन प्रक्रिया के बाद आयुषी सिंह और सतीश कुमार को इसके लिए चयनित किया गया है। संगठन बनाने की दिशा में कदम IIM लखनऊ के निदेशक प्रो.एमपी गुप्ता में बताया कि संस्थान में टैलेंट बिल्डिंग पर सबसे ज्यादा फोकस है। टैलेंट बिल्डिंग से ही संगठन मजबूत होते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कॉलरशिप युवाओं को आगे बढ़ने और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का मौका देगी। इस स्कॉलरशिप से न सिर्फ छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़ने और प्रैक्टिकल अनुभव पाने का भी मौका मिलेगा।
https://ift.tt/bHn21ug
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply