आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। समाज के सैकड़ों लोगों ने आज जिला मुख्यालय पर गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से दिया गया। समाज के सदस्यों का आरोप है कि संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की बेटियों के संबंध में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद पूरे समाज में भारी रोष व्याप्त है। यह बयान संतोष वर्मा ने 25 नवंबर 2025 को एससी-एसटी अधिकारी कर्मचारी संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। ब्राह्मण समाज ने इस बयान को शर्मनाक, असंवेदनशील और समाज में विभाजन पैदा करने वाला बताया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक पं. जे.के. गौड़, जिलाध्यक्ष पं. जयचंद शर्मा और महानगर अध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने बयान के खिलाफ जोरदार नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने इस तरह के बयान को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के लिए अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि यह ब्राह्मण समाज की बेटियों का अपमान है और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने का प्रयास है। ज्ञापन में संतोष वर्मा को तत्काल पद से हटाने और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196-197 के तहत सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में कोई भी अधिकारी समाज को भड़काने वाली भाषा का प्रयोग न करे।
https://ift.tt/upjNBbd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply