बुलंदशहर में मध्य प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी का विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को जिलेभर से सैकड़ों लोगों ने बुलंदशहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यह विरोध आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर है, जिसे ब्राह्मण समाज ने बेहद आपत्तिजनक बताया है। समाज का कहना है कि इस टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और यह बेटियों के सम्मान पर सीधा हमला है। प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के नानक चंद शर्मा, अखिलेश गौड़, संजय शर्मा, घनेन्द्र शर्मा, हार्दिक शर्मा, केके शर्मा और सचिन वत्स शामिल थे। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ऐसे शब्दों का प्रयोग न केवल अनुचित है, बल्कि यह सरकारी प्रशासन की गरिमा पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी मानसिकता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि संतोष वर्मा को तत्काल उनके पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारी की बर्खास्तगी के साथ ही एफआईआर दर्ज कर कठोर धाराओं में कार्रवाई करने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि जब तक संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, समाज अपना आंदोलन जारी रखेगा। कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय परिसर में जुटी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उम्मीद जताई कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और शीघ्र उचित कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
https://ift.tt/TQxzXAw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply