हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में बुधवार देर शाम एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में तय हुआ की नवीन शैक्षिक सत्र 2026-27 से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग की शुरुआत होगी। एनईपी के अनुसार सत्र 2025-26 के पास छात्रों को उनकी रेगूलर डिग्री के साथ मेजर एवं माइनर डिग्री मिल सकेगी। ह्यूमैनिटीज डिपार्टमेंट के अंतर्गत टैक्स प्लानिंग व मैनेजमेंट पर आधारित एक नया ओपन इलेक्टिव कोर्स भी शुरू किया जाएगा। फेल छात्र दोबारा दे सकेंगे मिड सेमेस्टर एग्जाम
एक महत्वपूर्ण निर्णय में परीक्षाओं को लेकर तय किया गया कि फेल होने वाले छात्र मिड सेमेस्टर परीक्षा दोबारा दे सकेंगे। यह परीक्षा उनके फाइनल ईयर में होगी। विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा दिए जाने के लिए भी निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत पीएचडी करने वाले ऐसे शोधार्थी जो कहीं नौकरी भी कर रहे हैं उनकी संख्या पीएचडी कराने वाले प्रोफेसर की लक्ष्य संख्या में नहीं जोड़ा जा सकेगा। इससे एक प्रोफेसर आठ से अधिक संख्या में शोधार्थियों को पीएचडी करा सकेंगे। इस निर्णय से विश्वविद्यालय में शोधार्थियों की संख्या में इजाफा हो सकेगा। इंटर्नशिप के अवसर बढ़ेंगे वहीं, एमएससी मैथ्स एवं डेटा साइंस के छात्रों के लिए उद्योग एवं अनुसंधान संस्थानों में विस्तारित इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। मीटिंग में वीसी प्रोफेसर समशेर सिंह व सदस्यों ने हास्टल निर्माण, कक्षाओं एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। छात्रों की बढ़ती संख्या को नए छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव वित्त समिति को दिया गया। बताया गया कि कैंपस में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, शोध पत्रों का प्रकाशन व पेटेंट फाइलिंग की दिशा में काम किया जा रहा है।
https://ift.tt/sirm3tp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply