गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया। इस मकान का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा था। प्राधिकरण की ओर से नोटिस देने के बाद भी काम नहीं बंद किया गया। जिसके बाद प्रवर्तन दल ने आवास सील कर दिया।
GDA की ओर से अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शाहपुर क्षेत्र के जंगल मातादीन में दुर्गावती देवी की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। दुर्गावती देवी की ओर से दो मंजिला मकान का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने दोनों तल पर सीलबंदी की कार्रवाई की है। जारी रहेगा अभियान
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी को भी बिना मानचित्र पास कराए निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमित रूप से अवैध निर्माण की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग मानचित्र पास कराकर ही मकान का निर्माण कराएं।
सीलबंदी करने वाली टीम में ओएसडी प्रखर उत्तम, अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता धर्मेश, राजबहादुर सिंह, अवर अभियंता धर्मेंद्र गौड़, प्रभात कुमार आदि शामिल रहे। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध भी हो रही कार्रवाई
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। शहर के बाहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। प्राधिकरण की टीम इसकी जांच कर रही है। जिसके पास तलपट मानचित्र नहीं है, उसकी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया जा रहा है।
https://ift.tt/JkeBC9N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply