पंजाब के पूर्व डीजी जेल और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी शशिकांत ने इलाहाबाद (प्रयागराज) में संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में अपने साथ हुई अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है। शशिकांत ने 25 नवंबर को मंदिर में दर्शन के दौरान हुई इस घटना का विस्तृत उल्लेख करते हुए सोशल मीडिया पर अनुभव साझा किया है। मंदिर में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप शशिकांत ने बताया कि दर्शन के दौरान भीड़ होने पर उन्होंने मंदिर में तैनात एक पुलिस कर्मी से सहायता का अनुरोध किया। उनका कहना है कि परिचय देने के बावजूद संबंधित पुलिस कर्मी ने अभद्रता से बात की और उन्हें गेट की ओर भेज दिया। गेट पर मौजूद पुलिस कर्मी ने भी परिचय देने के बाद कथित रूप से रुखे और धमकी भरे लहजे में कहा—“पीछे हटो, VIP पास लाओ”—जबकि वह अन्य लोगों को प्रवेश दे रहा था। शशिकांत ने लिखा कि आसपास मौजूद पुलिस कर्मी इस पूरी स्थिति पर मुस्कुराते रहे और किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। सीनियर सिटिजन से ऐसा बर्ताव ठीक नहीं पूर्व डीजी जेल ने इस प्रकरण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। दर्शनार्थियों से विनम्रता से पेश आएं इधर, इस मामले पर प्रयागराज पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डीसीपी सिटी ने बताया कि बड़े हनुमान जी मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दर्शनार्थियों से मृदुल व्यवहार करें और उनकी सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रकरण की जानकारी ली जा रही है और आवश्यक होने पर कार्रवाई भी की जाएगी। कौन हैं रिटायर आईपीएस शशिकांत? शशिकांत पंजाब के पूर्व डीजी जेल रह चुके हैं और नशे के खिलाफ अपनी कड़े रुख और मुहिम के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। वे वर्ष 2012 में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और तब से सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से अप नी आवाज उठाते रहे हैं।
https://ift.tt/sWDuA5t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply