DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU में होगी राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता:15 जनवरी से शुरू, देशभर से पहुंच रहीं टीमें- तैयारी अंतिम चरण में

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर के एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। विश्वविद्यालय को अंतर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सौंपा गया है, जो 15 से 19 जनवरी तक पांच दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिता को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में उत्साह लगातार बढ़ता दिख रहा है। प्रतियोगिता के लिए अब तक विभिन्न राज्यों की 20 विश्वविद्यालयी टीमें पंजीकरण करा चुकी हैं। इनमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मणिपुर और असम सहित कई राज्यों की टीमें शामिल हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी एंट्री आएंगी और प्रतिभागी टीमों की कुल संख्या बढ़कर 50 के करीब पहुंच सकती है। बढ़ती रुचि इस प्रतियोगिता को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगी। खेल परिसर को उन्नत सुविधाओं से सजाया जा रहा विश्वविद्यालय अपने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और इनडोर कोर्ट को प्रतियोगिता की आवश्यकताओं के अनुसार उन्नत कर रहा है। लक्ष्य यह है कि अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को उनके अनुकूल माहौल मिले और वे प्रतियोगिता के दौरान सहज महसूस करें। परिसर को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यह पूरे देश की खेल संस्कृति को एक ही स्थान पर प्रस्तुत करता दिखाई दे, जिससे आयोजन “लघु भारत” का रूप ले सके। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, परिवहन और चिकित्सकीय सुविधा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। मुख्य कोर्ट को सुरक्षित और प्रतिस्पर्धा के अनुरूप बनाया जा रहा है, जबकि अभ्यास के लिए एक अतिरिक्त कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली मेडिकल टीम खिलाड़ियों की जरूरत पर तत्काल सहायता देगी। सभी तैयारियों में खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में मजबूत पहचानDDU पहले भी कई राष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी कर चुका है। वर्ष 2019-20 में विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया था। इसी तरह वर्ष 2012-13 में अखिल भारतीय खो-खो (पुरुष), वर्ष 2006-07 में ईस्ट जोन क्रिकेट (पुरुष), वर्ष 2005-06 में बास्केटबॉल, कबड्डी, वालीबाल और टेबल टेनिस तथा वर्ष 2003-04 में ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का सफल संचालन भी यहीं किया गया था। इन सफल आयोजनों ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय खेल आयोजनों का मजबूत केंद्र बनाया है। प्रशासन तैयारियों को दे रहा अंतिम रूपकुल पति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए एक आकर्षक स्थान बनता जा रहा है। इस बार भी लक्ष्य यही है कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलें, ताकि वे संतोषजनक अनुभव के साथ यहां से लौटें। विश्वविद्यालय प्रशासन आयोजन को उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।


https://ift.tt/4NGvWti

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *