मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को कानपुर के सीएसए में जरूरतमंद परिवार के जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। कार्यक्रम में 600 से ज्यादा जोड़े एक दूजे के हो जाएंगे और नए जीवन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान एक ही पांडाल में वैदिक मंत्र और कुरान की आयतें गूंजेंगी। लेकिन इस सामूहिक विवाह में इस बार एक और विशेष बात रहेगी। विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों की बॉयोमैट्रिक पहचान की जाएगी। आधार का बॉयोमैट्रिक डेटा मैच होने के बाद ही जोड़ों को विवाह में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। अगर बॉयोमैट्रिक डेटा मैच नहीं होता है, तो जोड़े विवाह में शामिल नहीं हो सकेंगे। 635 जोड़ों के हुए हैं विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन समाज कल्याण विभाग की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारी की जा रही हैं। योजना का लाभ लेने के लिए इस साल 635 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 17 जोड़े मुस्लिम हैं। इन सभी 17 जोड़ों का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया जाएगा। वहीं विवाह में शामिल होने वाले 618 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया जाएगा। सामूहिक विवाह के लिए सीएसए के स्टेडियम के अंदर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के लिए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिनकी देखरेख में सारा काम किया जा रहा है।
https://ift.tt/YRDk6eX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply