बीपीईडी (BPED) और एमपीईडी (MPED) कोर्स के छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि हाल ही में निकले एनवीएस (NVS) और ईएमआरएस (EMRS) सहित अन्य केंद्रीय भर्ती परीक्षाओं में उनके कोर्स को मान्यता नहीं दी गई है, जबकि यह कोर्स एनसीटीई (NCTE) द्वारा अनुमोदित है। छात्रों का कहना है कि योग्यता सूची में बीपीईडी और एमपीईडी को शामिल न करना न केवल अनुचित है बल्कि उनके भविष्य को भी प्रभावित कर रहा है। वीसी ने 2 छात्रों से की मुलाकात प्रदर्शन के दौरान छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला। छात्रों नंद किशोर और हर्ष राय ने कुलपति से मुलाकात की और अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। कुलपति ने आश्वासन दिया कि वह छात्रों की मांगों पर कार्रवाई करेंगे और संबंधित प्राधिकरणों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलपति ने आश्वासन दिया है कि 2 स्टूडेंट और 2 अध्यापक को दिल्ली भेजा जायेगा जो अपनी बात रखेंगे और वह मंत्रालय में बात करेंगे। स्टूडेंट्स बोले हमें मजबूत आश्वासन चाहिए छात्रों ने कहा कि अभी तक हमको लिखित आश्वासन नहीं मिलाहम चाहते हैं जल्द से जल्द एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए और हमें हमारी मांगों को पूरा होने का आश्वासन मिले तब हम अपना धरना समाप्त करेंगे। हालांकि मौके पर मौजूद प्रोफेसर और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्रों को समझने में लगी हुई है। छात्रों ने कहा किया हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है 2 साल तक हमने पढ़ाई की और जब नौकरी की बारी आ रही है तो यह कहा जा रहा है कि हमारा कोर्स ही उस नौकरी के लिए वैध्य नहीं है।
https://ift.tt/uW4YSys
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply