DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

BHEL के सीनियर इंजीनियर की पत्नी से ठगे 46 लाख:IPO और शेयर में निवेश कर मुनाफे का दिया झांसा, 3 महीने तक ऐंठी रकम

गुजैनी में भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल) में तैनात वरिष्ठ इंजीनियर की पत्नी को साइबर ठगों ने शेयर और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर करीब 46 लाख रुपए कर ठगी कर ली। ठगों ने कॉल कर निवेश में बेहतर रिटर्न का भरोसा दिया, फिर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इसके बाद एप इंस्टॉल कराया। उसी के माध्यम से 3 महीने में रूपए निवेश कराए। पीड़िता ने गुजैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्टॉक मार्केट एडवाइजरी कंपनी का प्रतिनिधि बताया तात्या टोपे नगर फेस-3 निवासी जसवंत कुशवाहा भेल में वरिष्ठ इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी उर्मिला कुशवाहा के पास अगस्त में अंजान नंबर से एक महिला ने कॉल की और खुद को एक प्रोफेशनल स्टॉक मार्केट एडवाइजरी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए शेयर और आईपीओ में निवेश कराने का झांसा दिया। आरोपी महिला ने एक मोबाइल ट्रेडिंग एप के माध्यम से निवेश करने को कहा और दावा किया कि यह प्लेटफॉर्म सेबी रजिस्टर्ड और पूरी तरह सुरक्षित है। आरोप है कि झांसे में आकर पीड़िता ने अपने और अपने पति जसवंत के बैंक खातों से अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 45,88,133 रुपए बताए गए बैंक खातों और यूपीआई आईडी में भेज दिए। 8 दिसंबर 2025 को बंद हुआ ट्रेडिंग एप शुरुआत में एप पर मुनाफा दिखाया जाता रहा, जिससे भरोसा और बढ़ गया। 8 दिसंबर 2025 को अचानक वह ट्रेडिंग एप पूरी तरह बंद हो गया और लॉग-इन नहीं हो पाया। इसके साथ ही जिस व्यक्ति द्वारा निवेश की ट्रेनिंग और गाइडेंस दी जा रही थी, उसका मोबाइल भी बंद हो गया। जिस व्हाट्सएप ग्रुप से निवेश संबंधी सलाह दी जाती थी, वह भी पूरी तरह खत्म हो गया। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ, तो पुलिस से शिकायत की। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर खातों में पड़ी धनराशि को होल्ड करने का प्रयास किया जा रहा है।


https://ift.tt/joSYWHq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *