लखनऊ के डाॅ.एपीजे अब्दुल कलााम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) को री-इवैल्यूएशन के बाद NAAC ने A+ ग्रेड दिया है। पहले NAAC की ओर से A ग्रेड दिया गया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से री-इवैल्यूएशन के लिये लिए अपील की गई थी। जिसके स्वीकार करने के बाद फाइनली उसके ग्रेड में भी इजाफा किया गया है। गया था। जून में टीम ने किया था इवैल्यूएशन राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम ने 17 से 19 जून तक हाइब्रिड मोड में विश्वविद्यालय में स्थलीय निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम के दो सदस्य विश्वविद्यालय में मौजूद रहकर जबकि पांच सदस्यों ने ऑनलाइन रूप से जुड़कर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया था। नए ग्रेड मिलने से यह होगा फायदा विश्वविद्यालय को NAAC की A+ ग्रेडिंग मिलने से कई फायदे होंगे। एक तरफ गुणवत्ता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन गई है। वहीं विश्वविद्यालय ऑनलाइन कोर्स भी शुरू कर सकता है। इसके अलावा, राष्ट्रीय योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। मसलन, यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से प्रोजेक्ट शुरू करने, संसाधन बढ़ाने और शोध के क्षेत्र में ग्रांट मिलने लगेगा। कुलपति ने बताया- ऐसे हासिल की सफलता कुलपति प्रो.जेपी पाण्डेय ने कहा कि ये सामूहिक प्रयास और तैयारियों का नतीजा रहा कि हमें यह ग्रेड मिला है। बेस्ट रिजल्ट के लिए सातों क्राइटेरिया के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी। लगातार बैठकर कर टीम के साथ सभी क्राइटेरिया के हर पॉइंट को बारीकी से समीक्षा की गई। सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट (एसएसआर) सब्मिट की गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय को ये बड़ी सफलता मिली। इन 7 मानकों को परखती है NAAC की टीम
https://ift.tt/seMymP0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply