संभल जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। बुधवार शाम 4 बजे गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा क्षेत्र स्थित देवरी भूरा गांव में यह नवीन पुलिस चौकी शुरू की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने आहुति दी। इसके बाद, मिशन शक्ति 5.0 के तहत गांव मलिकपुर की कक्षा 9 की छात्रा मनी राघव ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चौकी परिसर में पौधारोपण भी किया। इस पुलिस चौकी के निर्माण से क्षेत्र की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुलभ न्याय मिल सकेगा और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि यह पुलिस चौकी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई ने जानकारी दी कि 24 नवंबर 2024 की घटना के बाद संभल में 37 पुलिस चौकियां, पांच बॉर्डर आउटपोस्ट और दो पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। देवरी भूरा की यह नवीन पुलिस चौकी इसी क्रम में शुरू की गई है।
https://ift.tt/uVhW2qk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply