प्रतापगढ़ की कुंडा पुलिस ने जेल से रिमांड पर लाए गए एक तस्कर की निशानदेही पर 82 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया है। बरामदगी में गांजा, भांग, स्मैक और एमडी शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर राजेश मिश्र और उसके भतीजे दीपक मिश्र को 48 घंटे की रिमांड पर लिया था। गांजा तस्करी के आरोप में जेल में बंद राजेश मिश्र और उसके सहयोगी दीपक मिश्र को कोर्ट के आदेश पर शनिवार सुबह करीब दस बजे जेल से रिमांड पर लाया गया। मामले के विवेचक कुंडा के इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह और मानिकपुर एसओ नरेंद्र सिंह की टीम ने राजेश मिश्र की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मानिकपुर के लाला बाजार, बरवलिया और जीआईसी के बगल स्थित एक कुर्क किए गए बंद मकान से नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसमें 3.680 किलोग्राम गांजा, 11.540 किलोग्राम भांग, 272 ग्राम स्मैक और 10 ग्राम एमडी शामिल है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर मोहल्ला निवासी राजेश मिश्र और उसका पूरा परिवार नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है और वर्तमान में जेल में बंद है। राजेश मिश्र पर गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि राजेश मिश्र और उसके भतीजे दीपक मिश्र से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने राजेश के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, गांजा और स्मैक जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे, जिसके बाद उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक, बेटी कोमल, पड़ोसी अजीत मिश्र और यश मिश्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। पुलिस लगातार नशा माफिया राजेश मिश्र के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/XkGrEeV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply