अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने बताया कि संगठन का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवंबर देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ। भगवान बिरसा मुंडा नगर स्थित जनरल बिपिन रावत सभागार में यह अधिवेशन हुआ। इसमें देशभर से 1500 से अधिक विद्यार्थी, प्राध्यापक, शिक्षाविद एवं संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक विकास, शिक्षा नीति और समसामयिक सामाजिक विषयों पर व्यापक मंथन हुआ। पुष्पेंद्र ने यह जानकारी आज लखनऊ में प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में शिक्षा व्यवस्था, बांग्लादेशी घुसपैठ, मानवीय गतिविधियों से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाएं, विभाजनकारी ताकतों के विरुद्ध संगठित समाज तथा समाज परिवर्तन में युवाओं की भूमिका से जुड़े कुल पांच महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर प्रस्तावों में संशोधन कर उन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। पुष्पेंद्र ने कहा- अधिवेशन की एक बड़ी उपलब्धि सदस्यता अभियान रही। ABVP के महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा प्रस्तुत महामंत्री प्रतिवेदन के अनुसार सत्र 2025-26 में संगठन ने 76 लाख 98 हजार 448 नए सदस्य बनाए गए। यह अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। इस प्रकार ABVP ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। कार्यक्रम में भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को रेखांकित करने वाली रानी अब्बक्का कलश यात्रा, भगवान बिरसा मुंडा संदेश यात्रा और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से जुड़े पवित्र जल-कलश को विशेष स्थान मिला। रानी अब्बक्का प्रदर्शनी ने प्रतिनिधियों को संगठन के 77 वर्षों के कार्य, स्वतंत्रता संग्राम और सांस्कृतिक संरक्षण की झलक दिखाई।
https://ift.tt/5I9CLMc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply