मैनपुरी में बुधवार सुबह स्कूल जा रही 6 साल की बच्ची की एक डंपर ने मौके पर ही जान ले ली। हादसा इतना भयावह था कि डंपर का पहिया बच्ची के सिर से गुजर गया और उसके शरीर के चीथड़े सड़क पर फैल गए। बच्ची की ममेरी बहन, जो स्कूटी चला रही थी, गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जैसे ही स्कूटी श्रृंगार नगर मोड़ पर पहुंची, पीछे से आ रहा बालू लदा तेज रफ्तार डंपर अचानक स्कूटी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़ीं। गोरांशी का सिर सीधे डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गया। पहिया गुजरते ही बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सोनाक्षी घायल हो गई। हादसे की खबर परिजनों तक पहुंची तो पूरा परिवार भागकर मौके पर पहुंचा। बच्ची के क्षत-विक्षत शव को देखते ही उसकी मां वहीं गिरकर बेहोश हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पहले देखें 3 तस्वीरें अब जानें पूरा मामला हादसा बेवर थाना क्षेत्र के करहल रोड का है। सुबह करीब 8 बजे गोरांशी मिश्रा अपनी ममेरी बहन सोनाक्षी के साथ स्कूटी से सेंट मैरी स्कूल जा रही थी। गोरांशी पहली कक्षा की छात्रा थी। मूल रूप से काकन की रहने वाली यह बच्ची परिवार के साथ मैनपुरी के श्रृंगार नगर में किराए पर रहती थी। उधर, हादसे के बाद चालक डंपर भगा ले गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर स्थानीय लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ कर दी और चालक की पिटाई भी की। बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस से कार्रवाई की मांग की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि करहल रोड पर तेज रफ्तार डंपरों और भारी वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। परिवार ने भी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है। घटना बेवर थाना क्षेत्र के करहल रोड की है। जहां बुधवार सुबह 8 बजे 6 साल की छात्रा गोरांशी मिश्रा की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। वह सेंट मैरी स्कूल में क्लास फर्स्ट में पढ़ती थी। गोरांशी मूलरूप से काकन रहने वाली थी। अपने परिवार के साथ मैनपुरी के श्रृंगार नगर में किराए पर रहती थी। घटना के दिन अपनी ममेरी बहन सोनाक्षी मिश्रा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है। जैसे ही स्कूटी श्रृंगार नगर मोड़ पर पहुंचती है। एक तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण गोरांशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सोनाक्षी घायल हो गईं। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि करहल रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे भारी वाहनों पर कार्रवाई न होने से हादसे बढ़ रहे हैं। परिवार ने भी प्रशासन से न्याय की मांग की है। ————————————- ये खबर भी पढ़ें…. हर्ष-फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतरकर दूल्हा भागा:शादी में भी नहीं पहुंचा मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती को गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में भगदड़ मच गई। दूल्हे को घोड़ी से उतरकर भागना पड़ा। वह शादीस्थल तक पहुंचा तो पीछे से पुलिस पहुंच गई। वहां से पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/X2aDESn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply