DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

6 दिसंबर बीता समय, गम या शौर्य की जरूरत नहीं:अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसीं पर संत बोले-हमारा संकल्प पूरा हुआ

“रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब चारों तरफ उल्लास हैं। अब गम या शौर्य की कोई जरूरत नहीं हैं। पूरा देश राममय है। भव्य राम मंदिर बन चुका है। उस पर दिव्य पताका फहराने लगी है। इस दिव्य माहौल में हमें केवल राम ही राम दिख रहे हैं। अब 6 दिसंबर बीता हुआ समय है। जो सुख राम में है वह पूरे विश्व में और कही नहीं है। हम संतों का संकल्प पूरा हुआ है। रामलला अपनी जन्म स्थली में विराजमान होकर सभी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं। अब 6 दिसंबर बीता हुआ समय है।” ये कहना है अयोध्या के संतों का।” उन्होंने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसीं(6 दिसंबर) पर मीडिया से बात की। आइए जानते हैं उनका क्या कुछ कहना है। राजकुमार दास बोले- जो सुख राम नाम में है किसी और में नहीं राजकुमार दास अयोध्या के प्रमुख वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख हैं। उन्होंने बताया-वह राममंदिर आंदोलन से लेकर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर ध्वजारोहण तक सब कुछ करीब से देख चुके हैं।उनका कहना है कि जो सुख राम में है वह पूरे विश्व में और कही नहीं है। हम संतों का संकल्प पूरा हुआ है। रामलला अपनी जन्म स्थली में विराजमान होकर दिव्य मंदिर से सभी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं। अब 6 दिसंबर बीता हुआ समय है। इस दिन को याद रखने की जरूरत नहीं है। महंत परशुराम दास बोले- अब राम राज्य आ चुका है हनुमान किला के महंत परशुराम दास ने कहा- अब राम राज्य आ चुका है। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण हो गया है। हम केवल रामराज्य के बारे में ही सोच रहे हैं। अब हम केवल रामराज्य का ही जयकारा लगाएंगे। हमारा राम मंदिर निर्माण का उत्सव पूरा हो गया है। राम राज्य ही में संत और गृहस्थ सभी को सच्चा सुख मिलेगा। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी बोले- राम ही इस देश के प्राण हैं विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा- अब भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है। मंदिर पर ध्वज फहरा रहा है। ध्वज शौर्य का सबसे बड़ा प्रतीक है।अयोध्या में उल्लास छाया हुआ है। पूरा देश राम मय है। राम ही इस देश के प्राण हैं। जिस प्रकार से करोड़ों भक्त अयोध्या आ रहे हैं। यह एक नए भारत का संकेत हैं। राममंदिर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग, कमांडों तैनात अयोध्या में शनिवार को विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसीं पर अलर्ट है। राममंदिर और प्रवेश द्वार सहित आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कमांडों तैनात किए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) लगा दी गई है। केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसियों के अधिकारी खुद अयोध्या में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राम मंदिर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सीओ ने किया पैदल मार्च इससे पहले एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी की देखरेख में सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को पैदल मार्च निकला। सीओ मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों से हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। अगर कही से भी कोई भी अप्रिय सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… आंखों में मिर्च डालकर ज्वेलर को मार डाला, VIDEO, गाजियाबाद में दिनदहाड़े चापड़ लेकर दुकान में घुसा, 12 वार किए; बेटे ने पकड़ा गाजियाबाद में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह 9.15 बजे बाजार में गिरधारी लाल वर्मा (75) अपनी दुकान खोलकर अंदर बैठे थे, तभी लूट के इरादे से नकाबपोश हत्यारा अंकित गुप्ता (30) आया। मिर्ची पाउडर डालने की कोशिश की, तभी कारोबारी उससे भिड़ गए। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/4gCthvE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *