DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

500 मीटर बढ़ेगा अमौसी एयरपोर्ट का रनवे:जल्द मिलेंगी यूरोप-अमेरिका की उड़ानें, फरवरी से शुरू होगा रनवे विस्तार, बड़े जंबो जेट भी उतर सकेंगे

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फरवरी से रनवे की लंबाई बढ़ाने का काम शुरू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट का रनवे 2700 मीटर से बढ़ाकर 3200 मीटर किया जाएगा। करीब एक दशक से लंबित यह प्रोजेक्ट अब निजी प्रबंधन के बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। नया टर्मिनल बनते ही बढ़ी जरूरत, टैक्सीवे से संचालन हुआ आसान टी-3 टर्मिनल के बन जाने के बाद एयरपोर्ट का ट्रैफिक काफी बढ़ चुका है। हाल ही में समानांतर टैक्सीवे, रनवे मरम्मत और एडवांस लाइटिंग सिस्टम का काम पूरा हुआ है। टैक्सीवे तैयार होने से अब विमानों को रनवे पर आने-जाने में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके बाद अब रनवे विस्तार को हरी झंडी मिलने का इंतजार है। एक दशक पुरानी फाइल पर अब तेजी रनवे विस्तार की योजना लगभग दस साल पुरानी है, लेकिन दस्तावेजों में अटकी रही। अब एयरपोर्ट के निजी हाथों में जाने के बाद इसे प्राथमिकता दी गई है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार किया है। पहले 3500 मीटर तक बढ़ाने की थी योजना शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक रनवे को 3500 मीटर तक बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन जगह की कमी के कारण इसकी लंबाई केवल 500 मीटर बढ़ाई जाएगी। इससे रनवे कुल 3200 मीटर का हो जाएगा, जो बड़े विमान संचालन के लिए पर्याप्त माना जाता है। सीधे यूरोप और अमेरिका की उड़ानों का रास्ता खुलेगा फिलहाल लखनऊ से यूरोप या अमेरिका जाने वाले यात्रियों को दिल्ली या मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है। कई विदेशी एयरलाइंस बड़े विमानों का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें ज्यादा लंबे रनवे की जरूरत होती है। 3200 मीटर लंबा रनवे तैयार होने पर लखनऊ से सीधे यूरोप और अमेरिका की उड़ानें संचालित करना संभव होगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। उतरेगा 320 सीटर जंबो जेट रनवे विस्तार के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर 320 सीटों वाले जंबो जेट भी लैंड कर सकेंगे। अभी अधिकतम 180 सीटों वाले विमानों का ही इस्तेमाल किया जाता है। बड़े जहाज आने से न सिर्फ यात्रियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि एयरपोर्ट को भी यात्री संख्या और आय दोनों में लाभ मिलेगा।


https://ift.tt/N53A7wW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *