सहारनपुर पुलिस ने 45 लाख रुपये की लूट की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बड़गांव पुलिस और एसओजी टीम ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी शहजाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर और गौवध सहित 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। शनिवार शाम एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 19 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि शहजाद अपने साथी फरमान और अन्य सहयोगियों के साथ 45 लाख रुपए लूटने की योजना बना रहा है। यह रकम पंजाब से पशु खरीदकर डासना फैक्ट्री में बेचने के बाद व्यापारियों को मिली थी, जिसे लेकर वे पंजाब लौट रहे थे। शहजाद इस रूट पर लंबे समय से सक्रिय था और लूट की फिराक में था। सूचना के आधार पर सहारनपुर और बागपत पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। थाना बड़गांव क्षेत्र के खुदाबक्शपुर पुलिया, सिसौनी मार्ग पर बैरियर लगाकर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शहजाद के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जिले में आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। एसएसपी आशीष तिवारी ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, एसआई हितेश कुमार, सुरेंद्र राव, पंकज मिश्रा, मनोज कुमार, विवेक कुमार और अमरदीप सिंह शामिल थे।
https://ift.tt/F3EQlGZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply