हरदोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के 44 शहीद ग्रामों में व्यापक विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया। सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट स्थित विवेकानंद सभागार में हुई इस बैठक में शहीद परिवारों के सम्मान और शहीद ग्रामों के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत जनपद के 44 शहीद ग्रामों को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ा जाएगा। इन मार्गों को ‘गौरव पथ’ नाम दिया जाएगा, ताकि शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश समाज में प्रसारित हो सके। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक शहीद ग्राम के प्रवेश मार्ग पर तोरण द्वार का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों की प्रतिमाएं गांव के भीतर सरकारी भूमि पर उचित स्थान पर स्थापित की जाएं, जिससे ग्रामीण प्रेरणा ले सकें। गांवों में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आवश्यकतानुसार हाई मास्ट लाइटें लगवाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि रात में सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके। शहीद ग्रामों की सभी आंतरिक गलियों को भी पक्का कराया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान प्राथमिकता है, और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, कर्नल ओ.पी. मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/vTrM4lC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply