नोएडा दिल्ली में 400 से ज्यादा स्नेचिंग करने वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके नाम विजय उर्फ पाती, अमन, रितेश और कमरू है। डीसीपी ने बताया कि विजय थाना फेस-3 से साल 2017 व 2018 में मोबाइल लूट के संबंध में जेल जा चुका है। जबकि इसकी उम्र अभी महज 23 साल ही है। अमन भी थाना सेक्टर-63, नोएडा से 2023 में मोबाइल लूट में जेल जा चुका है। कमरू थाना फेस-3 से साल 2018, 2023, 2024, 2025 में मोबाइल लूट व पुलिस मुठभेड़ में जेल गया था। 52 मोबाइल फोन किए गए बरामद इनके पास से स्नेचिंग किए गए 52 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए है। इसके अलावा चोरी की एक मोटरसाइकिल व घटना में शामिल 01 मोटरसाइकिल व 02 चाकू बरामद किए गए। इन तीनों को विलमैर सिचवर कंपनी सेक्टर-60 नोएडा की सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे व निशानदेही से स्नैचिंग चोरी किये गये 52 मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है। रेकी कर लैपटॉप भी करते चोरी डीसीपी ने बताया कि ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल से नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन स्नैचिंग करते है। रेकी करके घरों व पीजी से मोबाइल व लेपटॉप चोरी करते है। यह लोग चोरी किये गए मोबाइल फोन को रितेश जिसकी मोबाइल रिपेयर की भी दुकान है उसको देते है। रितेश लॉक तुड़वाकर, दिल्ली के चोर बाजार में बेचते है। राशि को आपस में बांट लेते है। हाल ही में इनके द्वारा की गई घटना
https://ift.tt/HDUzBc0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply