DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

3.35 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं जमा किए फॉर्म:मिर्जापुर DM ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, BLA सक्रियता पर जोर

मिर्जापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक 3,35,839 मतदाताओं के फॉर्म असंग्रहणीय पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश मतदाताओं ने एसआईआर गणना पत्रक जमा नहीं किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पात्र मतदाता अपना गणना पत्रक भरकर अवश्य जमा करें। ऐसा न करने पर उनका नाम आगामी मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से असंग्रहणीय फॉर्मों की बूथवार जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम त्रुटिवश या किसी अन्य कारण से छूट गया हो, तो इसकी जानकारी तत्काल बीएलओ को दी जाए ताकि सूची में आवश्यक संशोधन किया जा सके। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। DM ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों, गांवों और मोहल्लों में मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने समय पर फॉर्म जमा करवाना सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि शत-प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, भाजपा प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश दूबे, रविशंकर पांडेय, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रो. बी. सिंह, बसपा से सद्दाम राइन, अपना दल (एस) के मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, कांग्रेस से छोटे खान, कांग्रेस जिला सचिव कपिल सोनकर, सपा नगर महासचिव अनीस खान, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अशोक सिंह और सीपीआईएम के सौरभ कुमार सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/mDI7Hg2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *