DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:महिला की हत्या कर फरार था, दोनों पैरों में लगी गोली

बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने बुधवार को ₹25,000 के इनामी बदमाश आरिफ उर्फ गुड्डू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। आरिफ एक महिला की हत्या के आरोप में वांछित था। यह घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को हुई थी। रिछौला, बीसलपुर (पीलीभीत) निवासी श्याम मुरारी ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी वैवाहिक कलह के कारण पति से अलग होकर बिथरी चैनपुर के सेक्टर-7 में आरिफ उर्फ गुड्डू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 4 जुलाई की सुबह किसी विवाद के चलते आरिफ ने कथित तौर पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उस पर इनाम घोषित किया था। आरोपी आरिफ उर्फ गुड्डू थाना कटरा, शाहजहांपुर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रामगंगा नगर स्थित अपने ठिकाने पर कुछ सामान लेने पहुंचा है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान आरिफ ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरिफ घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल दीपक भी घायल हुए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिथरी चैनपुर भेजा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद वह दिल्ली, किशनगंज (बिहार) और गुवाहाटी में छिपता रहा। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण वह मंगलवार को बरेली आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक, ₹300 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।


https://ift.tt/rGHnyVm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *