बाराबंकी जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले 206 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही, सात शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति भी की गई है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बड़ेल द्वितीय स्थित मतदान केंद्र पर फीडिंग कार्य का जायजा लिया। यहां बीएलओ नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 686 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 300 फार्मों की फीडिंग पूरी हो चुकी है। कार्य की प्रगति देखकर डीएम ने बीएलओ नीतू श्रीवास्तव, दीपलता और सुपरवाइजर के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी और तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिले की अन्य तहसीलों जैसे रामनगर, सिरौलीगौसपुर, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, नवाबगंज और हैदरगढ़ के एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर फीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/oVKeElw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply