उन्नाव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मौरावां थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 400 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। यह अभियान जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र के निर्देशन में चलाया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा निशांत सिंह अपनी टीम और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौरावां थाना क्षेत्र के संदिग्ध गांवों गौरी और चित्ताखेड़ा में छापेमारी के लिए पहुंचे थे। टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री तेजी से चल रही है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने दोनों गांवों में दबिश दी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया। छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसे सील कर कब्जे में लिया गया। इसके अतिरिक्त, अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला लगभग 400 किलोग्राम महुआ लहन भी बरामद हुआ, जिसे टीम ने तत्काल नष्ट कर दिया। इससे अवैध शराब के उत्पादन पर रोक लगाई जा सकी। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब का व्यवसाय न सिर्फ राजस्व हानि का कारण बनता है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। इसी कारण विभाग अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी संयुक्त छापेमारी जारी रहेंगी, जिसका लक्ष्य जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को पूरी तरह समाप्त करना है।
https://ift.tt/8XVPmg0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply