लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (भारत स्काउट और गाइड) का समापन हो गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से 35,000 बच्चों ने अपनी प्रतिभा, रंगोली, टॉवर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इसका उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना था। इस जम्बूरी में गोंडा के कोल्हुसमपुर इमाम नवाबगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी की। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र और जिला प्रशिक्षण आयुक्त आरुद्या मिश्रा के नेतृत्व में इन बच्चों ने मार्च पास्ट, साहसिक क्रियाकलाप और ‘गेट एंड टॉवर निर्माण’ का सफल प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। जम्बूरी का समापन मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर स्काउट और गाइड के कार्यों की सराहना करते हुए युवा शक्ति को देश के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक युवा आबादी वाला राज्य है। ‘विकसित भारत’ की थीम पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “युवा शक्ति, युवा मन और युवा मस्तिष्क का यह समागम निश्चित ही भारत को ‘शक्तिशाली’ (शैराक) बनाने में सफल होगा।” उन्होंने इस आयोजन को ‘विकसित भारत, विकसित युवा’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन और बच्चों के उत्साह ने राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का संदेश दिया।
https://ift.tt/WoGDqQt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply