मुजफ्फरनगर, 5 दिसंबर 2025: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक की संयुक्त पहल पर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ के तहत मुजफ्फरनगर में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित मेगा कैंप में जिले के विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों ने मिलकर 1850 खातों में जमा 5 करोड़ 21 लाख रुपये का लावारिस धन उनके वास्तविक वारिसों तक पहुंचाया। इस विशेष अभियान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कंडारकर कमल किशोर देशभूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने वित्त मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उन लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण है, जो वर्षों से अपनी जमा पूंजी वापस पाने की आस छोड़ चुके थे। सीडीओ ने बैंकर्स और बीमा कंपनियों से अपील की कि जिले में उपलब्ध 92 करोड़ रुपये के लावारिस धन को चिन्हित कर उसे जल्द से जल्द लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एलडीओ अशोक कुशवाह ने बताया कि वित्त मंत्रालय, आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक यह विशेष जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत ‘उद्गम पोर्टल’ जैसी सेवाएं लोगों को उनकी भूली-बिसरी वित्तीय संपत्ति को खोजने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले के सभी बैंक मिलकर 92 करोड़ रुपये के लावारिस धन को वापस दिलाने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें एक बड़ी राशि सरकारी विभागों की है, जिसे वापस दिलाने के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने की आवश्यकता है। पीएनबी के सर्किल हेड राजेंद्र पॉल ने बताया कि शिविर में केवल बैंक खातों का ही नहीं, बल्कि वर्षों से निष्क्रिय पड़े बीमा क्लेम, शेयर-लाभांश, म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि जैसी सभी वित्तीय संपत्तियों का समाधान किया गया। क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा लगाई गई ‘वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी’ भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इसमें उद्गम पोर्टल और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में एलआईसी ने 2.61 करोड़ रुपये और पीएनबी ने 1.74 करोड़ रुपये उनके वारिसों तक पहुंचाए। कार्यक्रम के संचालन में प्रभात कुमार, अरविंद सिंह, संजय शर्मा, शीज़ा खानम, मोहित ठाकुर, वसीम अहमद, हेमंत त्यागी और अनूप सिंह का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त, रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने खतौली स्थित मनीवाइज़ वित्तीय साक्षरता केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली की सराहना की। यह अभियान मुजफ्फरनगर में वित्तीय जागरूकता और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
https://ift.tt/jIcExS2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply