गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर आटवां गांव निवासी रोहित यादव (17) की बीती रविवार चाकू से गोदकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। रोहित अपने मित्रों उगम यादव, ओम सिंह और गोलू चौधरी के साथ चौरई गांव में एक निमंत्रण कार्यक्रम में गया था। खाना खाने के बाद रात करीब 9:30 बजे वे मुंबई ढाबा के पास शिवा पेट्रोल पंप पर रुककर बातचीत कर रहे थे। मृतक के दोस्तों के अनुसार, वहां पहले से करीब 10 लोग मौजूद थे। उन्हें देख रोहित घबराकर भागने लगा। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और जबरन उठा ले गए। बदमाशों ने रोहित को प्राइमरी स्कूल, चौरई के पास ले जाकर उस पर करीब 10 बार चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश उसका शव पास के खेत में फेंककर फरार हो गए। दोस्तों और पुलिस ने देर रात तक रोहित की तलाश की। रात 11 बजे पुलिस ने खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, उसकी दो बहनें संध्या यादव (16) और सलोनी यादव (14) हैं। पिता सुभाष यादव ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह आरोपी अमित कुमार उनके घर आकर धमकी देकर गया था। उन्होंने नोनहरा थाने में लिखित तहरीर देकर अमित सहित अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। क्षेत्राधिकारी और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/oJu1OZc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply