DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

17 बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया:अमेठी में विशेष पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार तेज हुई

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस अभियान के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक जनपद के 17 बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। इनमें विधानसभा तिलोई के बूथ संख्या 371 की बीएलओ राजकली (1068 मतदाता), विधानसभा जगदीशपुर के बूथ संख्या 75 के बीएलओ रामचंद्र (735 मतदाता), बूथ संख्या 76 की बीएलओ रविंद्र कुमारी (1057 मतदाता) और बूथ संख्या 144 के बीएलओ लक्ष्मीकांत (1154 मतदाता) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विधानसभा गौरीगंज के बूथ संख्या 75 के बीएलओ राजकरण (590 मतदाता), बूथ संख्या 80 की बीएलओ उमा देवी (650 मतदाता), बूथ संख्या 106 के बीएलओ कंसराज (663 मतदाता), बूथ संख्या 147 की बीएलओ किरण बाला सिंह (783 मतदाता), बूथ संख्या 213 की बीएलओ सोनल (865 मतदाता) और बूथ संख्या 383 की बीएलओ कलावती देवी (653 मतदाता) ने भी यह कार्य पूर्ण किया है। विधानसभा अमेठी से बूथ संख्या 100 के बीएलओ लाल साहब सिंह (986 मतदाता), बूथ संख्या 215 की बीएलओ सुनीता देवी (738 मतदाता), बूथ संख्या 219 की बीएलओ कौशल्या (359 मतदाता), बूथ संख्या 289 की बीएलओ सावित्री कश्यप (618 मतदाता), बूथ संख्या 305 के बीएलओ राम बहादुर यादव (507 मतदाता), बूथ संख्या 354 की बीएलओ गायत्री (326 मतदाता) और बूथ संख्या 364 के बीएलओ सोहनलाल (674 मतदाता) ने अपने गणना प्रपत्रों को डिजिटलाइज्ड किया है।
शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों को डिजिटलाइज्ड किए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय चौहान ने इन सभी बीएलओ को बधाई दी है। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी शीघ्र अति शीघ्र शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों को डिजिटलाइज्ड करने के निर्देश दिए हैं। गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन को लेकर सभी तहसीलों में दिन-रात कार्य चल रहा है। इस कार्य में विभिन्न विभागों के कार्मिकों को भी लगाया गया है। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों के संकलन व डिजिटाइजेशन कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना-अपना गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर बीएलओ को सौंप दें और अंतिम दिवस की प्रतीक्षा न करें।


https://ift.tt/EtdzHCh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *