DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

15 विज्ञान मॉडल मंडल स्तर पर चयनित:दिबियापुर में हुई प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखाए नवाचार

औरैया जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विज्ञान क्लब द्वारा जीजीआईसी दिबियापुर में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के 83 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता से चयनित 15 मॉडल मंडल स्तर पर भेजे जाएंगे। बुधवार को दिबियापुर स्थित जीजीआईसी में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य और वित्त एवं लेखाधिकारी रविशंकर कुमार ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शिक्षा सोपान आईआईटी कानपुर से आए विशेषज्ञों द्वारा उत्कृष्ट विज्ञान मॉडलों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में राधा कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्र रक्षित कुमार का पेट्रोलियम गैस के उपयोग पर बनाया गया मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार के हर्ष कुमार द्वितीय और वैदिक इंटर कॉलेज के अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जीजीआईसी की शालिनी और तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज की कामिनी के मॉडल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी को 5000 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये, तृतीय को 2000 रुपये और दो सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000-1000 रुपये प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, 10 अन्य प्रतिभागियों के मॉडल भी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक जागरूकता उत्पन्न होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बच्चे आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार और सांत्वना राशि के चेक भेंट किए। विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि जनपद से चयनित 15 छात्र-छात्राएं मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। वित्त एवं लेखाधिकारी रविशंकर कुमार ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों से वैज्ञानिक सोच विकसित करने और सफल महापुरुषों की जीवनी पढ़कर प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक मोहित सिंह, प्रधानाचार्या संध्या राजपूत, मनीष कुमार, रामेंद्र सिंह कुशवाहा, अमित बाजपेयी, रंजीत कुमार, मुहीत सिद्दीकी, प्रीति त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश, विकास सक्सेना, कमलकांत पाल और गौरव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


https://ift.tt/M64zTwS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *