मेरठ नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में लगातार शिकायतें मिलने के बाद भी अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में शास्त्रीनगर एफ-ब्लॉक में हाल ही में बनाई गई नाले की पुलिया महज 15 दिन में ही ढह गई, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। इस पुलिया का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने किया था। घटिया सामग्री का लगाया आराेप पुलिया के टूटने के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी विनय गोयल और अन्य लोगों ने कहा कि सिर्फ 15 दिन में पुलिया का ढह जाना यह साबित करता है कि निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा पूरे फंड दिए जाने के बावजूद निर्माण में खेल किया गया है। धूल प्रदूषण से बढ़ी परेशानी लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नाले की खुदाई से निकली मिट्टी पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा, जिससे इलाके में धूल का स्तर बढ़ गया है। इससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अदिति चंद्रा ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट महापौर, नगर आयुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों को देंगी और आवश्यक जांच एवं कार्रवाई की मांग करेंगी। मौके पर पहुंचे सभासद सतपाल सिंह ने कहा कि वे इस मामले को अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाएँगे ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके। हंगामे के बाद पहुंचे जेई पदम ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिया अभी कच्ची अवस्था में थी और कोई उस पर गाड़ी चलाकर ले गया, जिसकी वजह से पुलिया टूट गई।
https://ift.tt/lQKIxXv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply