DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

125 वाहनों का चालान, 5 वाहन सीज:देवरिया में यातायात महीने में चला चेकिंग अभियान

देवरिया में यातायात माह के तहत गुरुवार को पुलिस ने व्यापक जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 125 वाहनों का ई-चालान किया गया और 5 वाहनों को सीज किया गया। चौक-चौराहों पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। एनसीसी कैडेटों ने भी पंपलेट बांटकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया। यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोरखपुर ओवरब्रिज, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड और बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी, स्टंट और सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। अनुबंधित बसों, ऑटो और ई-रिक्शों के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान और सीज की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत स्प्रिंग साइन एकेडमी, खरजरवां में छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सड़क सुरक्षा, हेलमेट के महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरों और ट्रैफिक सिग्नल के पालन के बारे में जागरूक किया गया। सुभाष चौक पर एनसीसी कैडेटों ने यातायात संचालन में सहयोग किया और वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को पंपलेट वितरित कर सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया। मोतीलाल रोड तिराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। इस दौरान ठेले और खोमचे हटाकर सड़क को आवागमन के लिए सुगम बनाया गया। टीएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि इन कार्रवाइयों और जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति अनुशासन विकसित करना है। उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है और यातायात व्यवस्था बेहतर होती है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात माह के दौरान ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


https://ift.tt/H40vNuM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *