आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर में होम साइंस इंस्टीट्यूट में सेमिनार और हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत आयोजित महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता सेमिनार व हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दीप्ति सिंह और डॉ प्रिया यादव रहीं। सेमिनार में 11 से 25 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 100 छात्राओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत नोडल अधिकारी (NP-NCD) डॉ. पीयूष जैन ने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू उन्मूलन की शपथ दिलवाने के साथ हुई। इसके बाद डॉ. जैन ने डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, मोटापा तथा अन्य गैर-संचारी रोगों (NCD) के बढ़ते खतरे और बचाव के उपायों पर चर्चा की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता भागिया ने सर्वाइकल कैंसर, प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता तथा अन्य स्त्री रोगों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. ममता यादव ने मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन व परामर्श की महत्ता पर सुझाव दिए। फिजिशियन डॉ. अंकित यादव और डॉ. प्रखर बंसल ने भी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं व जीवनशैली रोगों से बचाव के लिए टिप्स दिए। कार्यक्रम के व्यावहारिक हिस्से में दंत चिकित्सा जांच, रक्तचाप, रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) आदि की निश्शुल्क जांच की गई।
https://ift.tt/EOKXY28
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply