कन्नौज में एक ढाबे पर पानी की बोतल की कीमत को लेकर ग्राहक और ढाबा संचालक के बीच विवाद हो गया। ग्राहक ने 10 रुपये प्रिंट वाली बोतल 20 रुपये में बेचे जाने का विरोध किया, जिसके बाद ढाबा संचालक ने अभद्रता की। मामला बढ़ने पर ग्राहक ने पुलिस को बुला लिया। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ कस्बे में निर्मला पार्टी लॉन के बाहर संचालित एक ढाबे पर हुई। कार सवार कुछ राहगीर वहां पानी की आधा लीटर वाली बोतल खरीदने पहुंचे। बोतल पर 10 रुपये अंकित थे, लेकिन ढाबे पर उसे 20 रुपये में बेचा जा रहा था। जब ढाबे पर मौजूद युवक ने ग्राहक से बोतल के लिए 20 रुपये मांगे, तो ग्राहक ने अधिक पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। स्थिति बिगड़ते देख ग्राहक ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह 10 रुपये वाली पानी की बोतल 20 रुपये में ही बेचने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद भी कोई समाधान न निकलने पर पुलिसकर्मी बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए।
https://ift.tt/rSFVwQJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply